नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- सर्दियों के मौसम में त्वचा काली पड़ जाती है और रूखापन भी आ जाता है। स्किन ड्राई ऐसे होती है, जैसे पपड़ी छूट रही हो। ऐसे में लोग कई तरह के क्रीम, लोशन, सनस्क्रीन, सीरम का इस्तेमाल कर डालते हैं। लेकिन कई बार आपकी त्वचा को डीप नरिशमेंट और पोषण की जरूरत होती है। ये पोषण खान-पान या फिर अच्छे फेस पैक-फेशियल से मिलता है। स्किन डॉक्टर्स का कहना है कि सर्दियों में त्वचा में बनने वाला कोलेजन कम हो जाता है, इससे स्किन फटने लगती है। अगर आप ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन चाहते हैं, तो कुछ ऐसे फेशियल हैं जो सर्दियों में फायदेमंद होते हैं। 1- ऑक्सीजन फेशियल- ऑक्सीजन फेशियल को O3 फेशियल भी कहते हैं। इसमें 6 स्टेप्स होते हैं और इसे कराने से डेड स्किन निकल जाती है। ऑक्सीजन फेशियल कराने से कोलेजन बूस्ट होता है और त्वचा पर नमी बनी रहती है। ये...