नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- सर्दियां शुरू हो चुकी हैं, और इस दौरान ड्राइनेस एक सबसे कॉमन समस्या मानी जाती है। चेहरे की त्वचा पर तो हम फिर भी ध्यान देते हैं, परंतु बॉडी स्किन को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। जिसकी वजह से त्वचा अधिक ड्राई हो जाती है और खुजली चिड़चिड़ापन जैसी परेशानी हो सकती है। क्या इन दिनों आप भी ड्राई स्किन से परेशान रहते हैं? बार-बार मॉइश्चराइजर लगाने के बाद भी त्वचा कुछ मिनटों में ड्राई हो जाती है? तो इस बार बॉडी लोशन बदलने पर विचार करें। त्वचा को लंबे समय तक मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रखना है, तो ये बेस्ट मॉइश्चराइजिंग बॉडी लोशन ट्राई करें। POND'S ब्राइट बेटी लाइट क्रीम मॉइश्चराइजिंग बॉडी लोशन में 1% नियासिनामाइड है, जो त्वचा को स्मूद और ब्राइट बनाता है। इसमें 8% ग्लिसरीन जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो अपनी मॉइश्चराइजिंग और हाइड्र...