नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- सर्दियों का मौसम शुरू होते ही अगर आपका हाल भी ठंड से खराब होने लगता है, तो यह खबर आपको हल्की गर्माहट महसूस करवा सकती है। जी हां, आज आपको कुछ ऐसे इनडोर पौधों के बारे में बताएंगे जो ना सिर्फ हवा की गुणवत्ता में सुधार करके घर की सुंदरता बढ़ाते हैं बल्कि वातावरण में मौजूद नमी के स्तर को भी नियंत्रित करके ठंड का अहसास कम करवाते हैं। इन पौधों को लगाने से घर प्राकृतिक रूप से गर्म महसूस होता है। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 इंडोर प्लांट्स के बारे में।घर में गर्माहट रखने वाले 5 बेस्ट इंडोर प्लांट्सस्नेक प्लांट बेडरूम या लिविंग रूम में रखा जाने वाला यह पौधा रात में ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे हवा शुद्ध बनी रहती है। इस पौधे की खासियत यह है कि यह पौधा कम रोशनी और कम पानी में भी आसानी से उग जाता है, जो सर्दियों के लिए आदर्श है। आप इस प...