नई दिल्ली, जनवरी 7 -- सर्दियों की सुबह मन अकसर कुछ ऐसा खाने का करता है, जो टेस्टी होने के साथ आपके शरीर की गर्माहट को भी बनाए रखें। ऐसी ही विंटर स्पेशल ब्रेकफास्ट रेसिपी है अंडा पराठा। करारे, सुनहरे एग पराठे की परतों के बीच जब मसालों से लिपटे अंडे का मेल होता है, तो वह न केवल जायके को बढ़ाता है बल्कि सर्दी के आलस को भी मिनटों में दूर कर देता है। आप अंडा पराठा का मजा तीखी हरी चटनी और गरमा-गरम चाय की चुस्कियों के साथ ले सकते हैं। प्रोटीन से भरपूर यह टेस्टी रेसिपी ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर के लिए भी परफेक्ट ऑप्शन है। बच्चों को तो यह रेसिपी खासतौर पर बहुत पसंद आती है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाया जाता है टेस्टी और हेल्दी अंडा पराठा।अंडा पराठा बनाने के लिए सामग्रीआटे के लिए- -1 कप गेहूं का आटा -नमक स्वादानुसार -1 छोटा चम्मच...