नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- ऑफिस, कॉलेज या डेली वियर के लिए ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं सूट पहनना प्रिफर करती हैं। सूट काफी कंफर्टेबल भी होते हैं और देखने में क्लासी और स्टाइलिश भी लगते हैं। हालांकि सर्दियों में इन्हें स्टाइल करना थोड़ा मुश्किल होता है। समझ ही नहीं आता कि इनके साथ कैसा स्वेटर या कार्डिगन वियर किया जाए और दुपट्टा कैसे कैरी किया जाए। अगर आप भी विंटर्स में सूट स्टाइलिंग को ले कर कन्फ्यूज रहती हैं, तो ये टिप्स आपके बड़े काम आ सकते हैं। इमेज कोच गुरप्रीत कौर ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए बताया है कि सर्दियों में सूट कैसे स्टाइल करें, ताकी लुक भी क्लासी लगे और आप ठंड से भी बचे रहें। आइए जानते हैं।शॉर्ट लेंथ स्वेटर अवॉइड करें इमेज कोच गुरप्रीत कहती हैं कि आपको शॉर्ट हिप लेंथ वाले स्वेटर और कार्डिगन अवॉइड करने चाहिए। ये सूट के साथ बिल्...