श्रीनगर, नवम्बर 22 -- सर्दियों के मौसम में इन दिनों श्रीनगर के संयुक्त उप जिला चिकित्सालय में नाक में खून और कान में दर्द की शिकायत लेकर पहुंच रहे मरीजों की संख्या बढ़ गई है। अस्पताल के ईएनटी विभाग में प्रतिदिन साठ से अधिक मरीज अपनी समस्याओं को दिखाकर डॉक्टरों से परामर्श ले रहे हैं। ईएंटी विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर दिगपाल दत्त के अनुसार ओपीडी में पहुंच रहे अधिकतर मरीजों में बच्चे कान में रुखा पन होने से परेशान हैं। बताया कि नाक में खून की परेशानी को लेकर आ रहे मरीजों की संख्या भी अधिक है। बुजुर्गों में बीपी की शिकायत के साथ सर्दियों में नसों के सिकुड़ने से जुकाम और गले में खरास होने का डर बना हुआ है।डॉ दत्त ने बताया कि बीपी की समस्या के मरीज समय -समय पर चेकअप के बाद ही दवाई लें। कहा कि बिना डॉक्टर की सलाह के ड्राप का प्रयोग नहीं करना चाहिये,इसस...