गाज़ियाबाद, नवम्बर 16 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सर्दियों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए दोनों प्रवेश द्वार पर जवानों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। इससे खासकर शाम बाद अंधेरा होने पर कड़ाई से चेकिंग करने में आसानी होगी। इस व्यवस्था से किसी भी तरह की घटना पर अंकुश लग सकेगा। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सिटी साइड और विजयनगर साइड की तरफ प्रवेश द्वार बना हुआ है। जहां से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए सुबह से आने लगते हैं। इनमें कई यात्री ऐसे भी होते हैं जिन्हें बिहार, बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश आदि अन्य स्थानों पर जाते हैं। इसके अलावा कई यात्री ऐसे भी होते हैं जो नौकरी के उद्देश्य से दिल्ली, अलीगढ़, मेरठ, बुलंदशहर रोजाना जाते हैं। आरपीएफ के इंस्पेक्टर चेतन प्रकाश ने बताया कि ठंड क...