नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- Aloo Mooli Paratha Recipe : सर्दियों का मौसम शुरू होते ही रसोई से कई तरह की दाल और सब्जियों के पराठे की खुशबू घर को महकाने लगती है। ये पराठे ना सिर्फ आपके स्वाद बल्कि आपकी सेहत को भी खास ख्याल रखते हैं। अगर इस मौसम में आप दादी-नानी के हाथों वाले स्वादिष्ट पराठों के स्वाद को मिस कर रहे हैं तो ये आलू-मूली के पराठों की रेसिपी आपको बेहद पसंद आने वाली है। यह रेसिपी खाने में जितनी टेस्टी है इसे बनाना उतना ही आसान है। आप इसे नाश्ते में बनाने के साथ सुबह बच्चों के स्कूल लंच में भी पैक करके दे सकते हैं। आलू-मूली के पराठों का स्वाद इनके साथ परोसी गई दही और हरी चटनी बढ़ा देते हैं। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाएं जाते हैं आलू-मूली के पराठे। आलू-मूली पराठा बनाने के लिए सामग्री -2 कप आटा -1 मूली -2 उबले हुए आलू -नमक...