नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- सर्दियों के दिनों में सुबह जल्दी उठने का दिल नहीं करता। लेकिन रोज का रूटीन बच्चों को स्कूल भेजना, पति को ऑफिस का लंच देना और फैमिली के लिए चाय-ब्रेकफास्ट जैसे ढेर सारे काम होते हैं। जिसे करने में अक्सर ठंड में देर हो जाती है। जिसका नतीजा कि हर किसी को लेट होती है और पूरे दिन फ्रस्टेशन बनी रहती है। अगर आप अपने सारे काम टाइम पर पूरा करना चाहती हैं। जिससे बच्चों की स्कूल बस मिस ना हो और ना ही काम पर जाने के लिए देर, तो इन सिंपल कुकिंग हैक्स को जरूर जान लें। जो आपके काम को फटाफट करने में मदद करेंगे।तैयारी पहले से करके रखें सब्जियों की कटिंग, आटा गूंथना जैसा सारे काम रात को करके तो सभी रखते हैं। लेकिन एक मिस्टेक सर्दियों में ना करें। कटी हुई सब्जियों को फ्रिज में रखना। फ्रिज में रखने से सब्जियों का टेंपरेचर बहुत कम हो ज...