नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- चटपटी जायकेदार कढ़ी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आना लाजमी है। चावल के साथ तो इसका कॉम्बिनेशन लाजवाब लगता है। वैसे क्या आप जानती हैं कि कढ़ी भी कई तरह की होती है? जी हां, राजस्थानी कढ़ी, गुजराती कढ़ी, पंजाबी कढ़ी पकोड़ा और भी बहुत तरीकों से कढ़ी बनाई जाती है। आज हम आपके साथ हरे प्याज की कढ़ी की रेसिपी शेयर कर रहे हैं। यकीन मानिए इससे चटपटी और टेस्टी कढ़ी शायद ही अपने खाई होगी। इसके पकौड़े मुंह में घुल जाते हैं और चावल के साथ तो खाने का स्वाद मानों दोगुना हो जाता है। अब हल्की सर्दियां शुरू हो गई हैं और ये परफेक्ट समय है हरे प्याज की चटपटी कढ़ी बनाने का। आइए फटाफट रेसिपी जान लेते हैं।हरे प्याज की कढ़ी बनाने की सामग्री कढ़ी में सबसे मेन होते हैं पकौड़े। हरे प्याज की कढ़ी के पकौड़े बनाने के लिए आपको जिन सामग्रियों की...