रामपुर, नवम्बर 25 -- सर्दी का मौसम शुरू होते ही ह्दय रोग और हाई ब्लड प्रेशर के मामलों में तेजी आ जाती है। लेकिन जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति चिंता बढ़ाती है। हर रोज दिल की बीमारी लेकर 10 से 15 मरीज पहुंच रहे हैं, गंभीर स्थिति होने पर रेफर कर दिए जाते हैं। जिला अस्पताल में पिछले करीब 20 वर्षों से कार्डियोलॉजिस्ट तैनात नहीं है। अस्पताल में ईसीजी और कुछ खून जांच की सुविधा मौजूद है, लेकिन गंभीर मरीजों के लिए आवश्यक ईको टेस्ट या सर्जरी की व्यवस्था नहीं है। ऐसे मरीजों को मजबूरी में तुरंत रेफर करना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से भी कई ह्दय संबंधी समस्याओं के मरीज जिला अस्पताल भेजे जाते हैं, लेकिन समय पर विशेषज्ञ उपचार न मिलने से कई बार रास्ते में ही जान चली जाती है। जिला अस्पता...