नई दिल्ली, फरवरी 23 -- सर्दियां खत्म हो रही हैं और अब कंबल-रजाई सब समेटकर रखने का टाइम आ गया। रजाई, कंबल, कवर वगैरह काफी ज्यादा हो जाते हैं। जिसकी वजह कई बार घर के बक्से और बेड बॉक्स में जगह कम पड़ जाती है। ऐसे में आप इन आसान हैक्स की मदद से अपने कंबल और रजाई को आसानी स्टोर करके रख सकते हैं।विकर बास्केट विकर बास्केट आपको मार्केट के साथ ही ऑनलाइन भी काफी आसानी से मिल जाएंगी। आमतौर पर इसे लोग कपड़े, किचन में ऑर्गनाइजर के तौर पर रखते हैं। लेकिन आप इस तरह के बास्केट खरीदकर उसमे रजाई-कंबल को स्टोर कर पूरे साल के लिए रख सकते हैं। घर के किसी कोने में आसानी से ये सजावट के भी काम आएंगे और साथ ही इसमे रजाई-कंबल वगैरह भी रखी जा सकेंगी।कपड़े से बनाएं ऑर्गनाइजर आप चाहें तो किसी पुरानी चादर या पर्दे की मदद से ऑर्गनाइजर बनाकर रेडी कर सकती हैं। इसमे पतले...