बागपत, अक्टूबर 14 -- जिले में डेंगू-बुखार की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसरत शुरू कर दी है। जिले के गांवों में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम को सर्वे कराया जा रहा है। ये गांव वो गांव हैं, जिनमें डेंगू-बुखार के अधिक मामले सामने आए है। इन गांवों को मलेरिया विभाग ने अति संवेदनशील की श्रेणी में रखकर विशेष निगरानी शुरू करेगा। मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। मच्छरों का प्रकोप होने के कारण डेंगू, मलेरिया और मच्छर जनित रोगों का प्रकोप बढ़ जाता है। इसको लेकर ही स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। इस दौरान जिले के अतिसंवेदनशील गांव का निरीक्षण कर उनमें साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ड्यूटी लगाई गई है। जो गांव में जाकर टीम के साथ लार्वा की तलाश कर रहे हैं निरीक्षक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ चिह्नित गांव में पहुंचकर छतों पर ...