जमशेदपुर, जून 18 -- पूर्वी सिंहभूम के सभी बैंक मैनेजरों को चेतावनी दी गई है कि वे नीलाम पत्र वाद अर्थात सर्टिफिकेट केस में रुचि लें, अन्यथा उनके केस बंद कर दिए जाएंगे। पूर्वी सिंहभूम जिले के अपर उपायुक्त (एडीसी) सह नीलाम पत्र वाद शाखा के वरीय प्रभारी भगीरथ प्रसाद ने बैंक मैनेजरों को यह चेतावनी सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में दी। एडीसी ने यह चेतावनी ऋण लेने वालों की उस फरियाद के आलोक में दिया है, जिसमें उन्होंने शिकायत की है कि कर्ज की राशि चुकाने या सेटलमेंट के बावजूद बैंक उन्हें एनओसी नहीं दे रहे और केस जारी है। उल्लेखनीय है कि जिले में करीब 15 हजार से अधिक नीलामपत्र वाद के केस दायर हैं। ये केस कुल 28 सर्टिफिकेट अफसरों की कोर्ट में चल रहे हैं। और इन मामलों में 575 करोड़ रुपये से अधिक की राशि फंसी है। इनमें से पांच हजार आठ सौ से अधिक मा...