भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में दस्तावेज नहीं मिलने से परेशान विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। सुबह से ही लाइन में विद्यार्थी खड़ रहते हैं। इस कारण परिसर में जहां-तहां काफी संख्या में छात्र अपनी बाइक लगा देते हैं। मंगलवार को शंभूगंज से आए अमित कुमार की बाइक चोरों ने उड़ा ली। वे सर्टिफिकेट लेने के लिए पहुंचे थे। जब वे विवि से काम कराकर लौटे तो उनकी बाइक अपनी जगह नहीं थी। यह देख उनका होश उड़ गया। आसपास पूछने पर भी किसी ने बाइक के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही। इसके बाद तत्काल मामले की जानकारी विवि प्रशासन और विवि पुलिस को दी गई। उसने बताया कि सीनेट हॉल के पास वह बाइक लगाकर गया था। विवि थानेदार बलबीर विलक्षण ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस को मौके पर भेजा गया था। परिसर में विवि पुलिस द्वार...