बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में एक साथ वंदे मातरम गाकर देशभर में अपना परचम लहराते हुए एक नया इतिहास रचा है। हिन्दुस्तान बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने डीएम और बीएसए को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया है। यह सम्मान एक ही दिन में आयोजित राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के सबसे बड़े सामूहिक गायन कार्यक्रम के सफल, अनुशासित और प्रेरणादायक आयोजन के लिए दिया गया है। जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 अगस्त 2025 को बेसिक शिक्षा विभाग की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में अभूतपूर्व जनभागीदारी देखने को मिली थी। जिले के 1,888 विद्यालयों में एक ही समय पर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया गया। रिकॉर्ड बनाने वाले इस ऐतिहासिक क्षण में कुल 1,94,228 प्रतिभागियों ने एक स्वर में राष्ट्रीय गीत गाकर देशभक्ति का संदेश दिया। 1...