बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- सर्टिफकेट फर्जी है या सही, जांचेगी 3 सदस्यीय टीम पहितिया स्कूल के एचएम के खिलाफ ग्रामीण ने दिया है आवेदन स्थापना व माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ व राजगीर बीईओ बनाये गये हैं जांच कमेटी के सदस्य बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। राजगीर प्रखंड के पहितिया प्राइमरी स्कूल के एचएम के सर्टिफिकेट के फर्जी होने की शिकायत मिली है। मामले को गनभीरता से लते हुए डीईओ आनंद विजय ने तीन सदस्यीय टीम बनायी है। इसमें स्थापना डीपीओ आनंद शंकर, माध्यमिक शिक्षा डीपीओ नेहा रानी और राजगीर बीईओ मो. शाहनवाज को शामिल किया गया है। इन्हें हफ्तेभर में जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया गया है। क्या है मामला : डीईओ द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि बेगमपुर गांव के रहने वाले सत्येंद्र कुमार ने आवेदन देकर शिकायत की है कि प्राथमिक विद्यालय पहितिया के एचएम धनंजय...