उन्नाव, नवम्बर 15 -- बिछिया। सहकारिता विभाग की ओर से ओरहर गांव की साधन सहकारी समिति में महाकृषक सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। अभियान में एक सैकड़ा से अधिक किसानों को सदस्यता बनाए जाने पर उन्हें जागरूक कर सदस्यता बुक वितरित की। साधन सहकारी समिति में बिछिया सहकारी बैंक प्रबंधक राकेश वर्मा ने किसानों की गोष्ठी कर विभाग की ओर से महा-सदस्यता अभियान के बारे में किसानों से जानकारियां साझा की। बताया कि एक एकड़ भूमि पर किसानों को तीन प्रतिशत की ब्याज दर पर कृषक ऋण 26 हजार तक देय है, जिनमे अन्य बैंकों से यह बैंक कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराता है। पूर्व प्रमुख कृष्णपाल सिंह ने समय पर समितियों में खाद उपलब्ध कराए जाने की बात कहा। उन्होंने जर्जर समिति की मरम्मत की समस्या उठाया। जिस पर सचिव सुनील कुमार ने जवाब दिया जे ई की ओर से मरम्मत का स्टीमेट बनाकर ...