दिल्ली, मई 7 -- ऑपरेशन सिंदूर ने आधी रात पाकिस्तान और पीओके के कुल 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर पड़ोसी मुल्क को माकूल जवाब दिया है। इन 9 ठिकानों में कुछ हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंक के आकाओं का भी गढ़ शामिल है। बीजेपी के अलावा अब और पार्टियां भी सेना के इस पराक्रम की तारीफ कर रही हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से भी पहला रिएक्शन आ गया है। पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल ने सेना की बहादुरी की तारीफ की है।केजरीवाल ने क्या कहा? 2016 में उरी हमले के बाद किए सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वाले अरविंद केजरीवाल का रुख इस बार बदला-बदला है। उन्होंने भारतीय सेना के इस ऑपरेशन पर पीठ थपथपाई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ़ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना के सा...