आजमगढ़, नवम्बर 13 -- आजमगढ़, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल में मंगलवार को जांच के दौरान गायब मिले सर्जिकल स्टोर प्रभारी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके साथ ही सीडीओ ने उसका वेतन रोकने का निर्देश दिया है। सीडीओ के आदेश पर अस्पताल के एसआईसी ने सर्जिकल स्टोर प्रभारी का दो दिन का वेतन रोकते हुए स्टोर का चार्ज दूसरे फार्मास्टि को सौंपा है। मंडलीय अस्पताल में अनियमितता की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देश पर सीडीओ परीक्षित खटाना मंगलवार को जांच के लिए पहुंचे थे। सीडीओ के पहुंचने की सूचना मिलने पर सर्जिकल स्टोर प्रभारी अनिल राय मौके से फरार हो गए थे। करीब एक घंटे तक सीडीओ ने अस्पताल में जांच की थी। सर्जिकल स्टोर प्रभारी के अनपुस्थित होने से सीडीओ को जांच के संबंध में पूरी जानकारी नहीं मिली थी। अस्पताल के कर्मचारियों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। सर्जिक...