आगरा, नवम्बर 20 -- घास की मंडी, बेलनगंज (छत्ता) स्थित सर्जिकल गोदाम में बुधवार देर रात चोरों ने सेंध लगाई। चोर खिड़की की सरिया उखाड़कर गोदाम के अंदर पहुंचे। पीड़ित व्यापारी ने छत्ता थाने में तहरीर के साथ घटना का सीसीटीवी फुटेज भी दिया है। व्यापारी को आशंका है कि इस बार भी पुलिस पहले की तरह घटना को हल्केपन से लेगी। बेलनगंज निवासी राजीव पारौलिया के गोदाम में 30 अक्तूबर की रात भी चोरों ने सेंध लगाई थी। गोदाम बेलनगंज चौकी और एसीपी कार्यालय से महज 150 मीटर दूर है। उस समय भी तहरीर दी गई थी। छत्ता पुलिस चोरी के प्रयास की घटना को वारदात नहीं मानती। इसी वजह से पहले न तो मुकदमा लिखा और न ही चोरों की तलाश की। बावजूद इसके कि चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद थे। भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष राजेश राठौर का कहना है कि व्यापारी के साथ पुलिस का यह रवैय अच्छा...