बस्ती, सितम्बर 14 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रसूता की मौत का कारण सर्जिकल एंटी मार्टम इंजरी से होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग व पुलिस कार्रवाई से कन्नी काट रही है। जबकि चर्चा है कि इससे पहले भी चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक साथ जच्चा-बच्चा की जान चली गई थी। जिसमें गोण्डा के खोड़ारे थाना के कूकनगर निवासी पीड़ित ने केस दर्ज कराया और चिकित्सक जेल की हवा भी खा चुका है। बीते आठ सितंबर 2025 को पैकोलिया थानाक्षेत्र के बभनान में स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत का मामला सामने आया। मृतका कांती देवी के पति ने जितेंद्र राजभर ने खूब हो हंगामा किया। यह बात मृतका के मायके गौर थानाक्षेत्र के सुमही व ससुराल खोड़ारे थानाक्षेत्र के पत्तेपुर पहुंची तो काफी संख्या में आक्रोशित लोगों ने अस्पताल को घेर लि...