धनबाद, जून 18 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सर्जिकल आईसीयू में मंगलवार की सुबह एक घंटे अंधेरा पसरा रहा। वार्ड में अंधेरे में ही मरीजों का इलाज हुआ। वार्ड में सिर्फ मॉनिटर टिमटिमा रहा था। अंधेरे से परेशान मरीज और परिजनों ने नाराजगी जताई। बता दें कि अस्पताल की बिजली मंगलवार की सुबह 11 बजे कट गई। आमतौर पर बिजली कटने पर जेनरेटर से पावर दिया जाता है। बिजली कटने और जेनरेटर चालू होने के बीच पावर सप्लाई के लिए वार्डों में इंवर्टर लगा है। संयोग से कटने के बाद तुरंत बिजली चालू नहीं किया जा सका। इस बीच इमरजेंसी स्थित सर्जिकल आईसीयू के इंवर्टर की बैट्री में भी खराबी आ गई। नतीजा रोशनी का कोई विकल्प नहीं बचा और सर्जिकल आईसीयू के वार्डों में अंधेरा पसर गया। एक घंटे के इंतजार के बाद बिजली चालू की गई। तब वार्ड में रोशनी आई और म...