जमशेदपुर, जून 21 -- एमजीएम अस्पताल डिमना के सर्जरी विभाग में शुक्रवार से ऑपरेशन शुरू हो गया। जल्द ही ऑर्थोपेडिक विभाग में भी ऑपरेशन शुरू होगा। सर्जरी विभाग के दो ऑपरेशन थिएटर और हड्डी रोग विभाग के दो ऑपरेशन थिएटर का शुक्रवार को उद्घाटन हो गया। यह उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डी हांसदा और अधीक्षक डॉ. आरके मंधान ने किया। इसके बाद सर्जरी विभाग के ऑपरेशन थिएटर में सिर में एक ट्यूमर का ऑपरेशन किया गया। सर्जरी में विभागाध्यक्ष डॉ. एचआर खान के नेतृत्व में डॉ. जहांजेब खान ने ऑपरेशन किया। डॉ. खान ने बताया कि अभी एलएमओ लगने तक बड़े ऑपरेशन में परेशानी हो सकती है। बताया कि वार्ड में कुछ मरीजों को रखा गया है। अब जैसे-जैसे मरीज आएंगे, उन्हें भर्ती किया जाएगा। वहीं, हड्डी रोग विभाग में भी दो ऑपरेशन थिएटर का उद्घाटन किया गया। विभाग के अध्यक्ष डॉ...