पलामू, जनवरी 16 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू प्रमंडल के एकमात्र मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) के सर्जरी विभाग में एंडोस्कोपी मशीन के आज जाने से रेफर मरीजों की संख्या में 10 प्रतिशत की कमी आएगी। सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ सुशील पांडेय ने कहा कि एंडोस्कोपी मशीन शीघ्र ही अस्पताल को उपलब्ध होगा। खरीदारी के लिए टेंडर की प्रक्रिया की जा रही है। एंडोस्कोपी मशीन के आ जाने से पेट के अंदर की स्थिति अमाशय का कैंसर, गैस्टिक की स्थिति का पता लगाने में सहूलियत होगी साथ ही एक्सरे में स्पष्ट रिपोर्ट पता न चलने पर भी इसका उपयोग किया जाता है। डॉ पांडेय ने बताया कि हालांकि मरीजों के गुदा कैंसर, बड़ी आंत जैसे क्रिटिकल स्थिति विभाग को कोलोनोस्कोपी की आवश्यकता महसूस होती है।मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन को इस मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में ...