सोनभद्र, जुलाई 16 -- सोनभद्र। राजकीय मेडिकल कालेज में वाउंड केयर (घाव देखभाल) कार्यशाला का आयोजन 18 जुलाई को किया जाएगा। कार्यशाला में बीएचयू वाराणसी के साथ ही अन्य प्रसिद्ध मेडिकल कालेजों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। बताते चले कि मेडिकल कालेज की स्थापना के बाद जनरल सर्जरी विभाग में सेवाओं व संसाधनों के विस्तार पर विशेष जोर है। जिससे अधिक से अधिक जटिल आपरेशन करने के साथ ही मरीजों को समय पर सही उपचार मिले। ऐसे में मेडिकल कालेज प्राचार्य प्रो. सुरेश सिंह की पहल पर जनरल सर्जरी विभाग की ओर से वाउंड केयर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। शल्य चिकित्सा विभाग के एचओडी और असिसेंट प्रोफेसर डॉ. बलवंत सिंह को कार्यक्रम का अध्यक्ष और असिसेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत शुक्ला व अमित गुप्ता को सचिव नियुक्त किया गया है। इनके नेतृत्व में ही 18 जुलाई को होने वाली इस कार्य...