जमशेदपुर, नवम्बर 15 -- जमशेदपुर । लोगों के विभिन्न तरह के ऑपरेशन में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। इससे ऑपरेशन न सिर्फ सुरक्षात्मक हुआ है बल्कि मरीज जल्द स्वस्थ भी हो जाता है। यह बातें देश भर के सर्जन ने टाटा मोटर्स द्वारा आयोजित एक कॉन्फ्रेंस में कही। इन डॉक्टरों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी संसाधनों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। इससे गरीबों को शहर आने से न सिर्फ मुक्ति मिलेगी बल्कि उनका इलाज सस्ता होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...