दरभंगा, जनवरी 31 -- दरभंगा। डीएमसीएच के नए सर्जरी भवन में बुधवार की देर रात अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से वायरिंग में आग लग गई। बंद कमरे के अंदर से धुआं निकलते देख मरीजों में अफरातफरी मच गई। सुरक्षा गार्ड की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि नए सर्जरी भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित ऑर्थोपेडिक विभाग के अध्यक्ष के चैंबर के बगल के कमरे से धुआं निकलता देखा गया। धुआं फैलने की सूचना मिलने पर भवन में तैनात सुरक्षा गार्ड आनन-फानन में वहां पहुंचे। वहां पहुंचने पर कमरे में ताला लगा पाया गया। इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य प्रबंधक को दी गई। काफी देर इंतजार करने पर भी जब ताले की चाबी उपलब्ध नहीं कराई गई तो ड्रिल मशीन से ताला को काटकर अंदर के मेन स्विच से लाइन काटी गई। सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी से बड़ी घटना को टाला जा सका। बता दें कि नए...