वाराणसी, जुलाई 12 -- टैग- शोध निष्कर्ष जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से किया शोध इंडियन जर्नल ऑफ एकेडमिक मेडिसिन एंड फार्मेसी में प्रकाशन वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने लेप्रोस्कोपी और कोलेसिस्टेक्टेमी विधि पर शोध किया है। निष्कर्ष में उन्होंने पाया कि लेप्रोस्कोपी विधि बेहतर है। उनकी शोध रिपोर्ट का प्रकाशन इंडियन जर्नल ऑफ एकेडमिक मेडिसिन एंड फार्मेसी में प्रकाशित हुआ है। जनरल सर्जन डॉ. प्रेम प्रकाश, डॉ. शिवेश जायसवाल, सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी और जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बृजेश कुमार ने संयुक्त रूप से 260 मरीजों पर यह शोध किया। 160 मरीज का लेप्रोस्कोपी विधि से गाल ब्लैडर की पथरी का ऑपरेशन किया गया। जबकि 100 की ओपन कोलेसिस्टेक्टेमी की गई। निष्कर्ष निकला कि लेप्रोस्कोपी विधि से गाल ब्लैडर की पथरी के ऑपर...