नई दिल्ली, जून 14 -- दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर की सर्जरी हाल ही में हुई थी और वह अस्पताल में ही भर्ती थीं। अब दीपिका अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई हैं और घर आकर वह काफी खुश हैं। दीपिका ने अस्पताल से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और इसके साथ ही डॉक्टर्स और अस्पताल की टीम को थैंक्यू कहा है। इसके अलावा उन्होंने फैंस को भी अपना मैसेज दिया है।क्या बोलीं दीपिका दीपिका ने लिखा, '11 दिन मैं अस्पताल रही और अब घर जा रही हूं। ट्यूमर से फ्री हूं, लेकिन ये ट्रीटमेंट का एक पार्ट है जो हो गया और आने वाले समय में अभी और होगा। मुझे यकीन है मैं इसको भी पार कर लूंगी जैसे पहले किया। ये 11 दिन मुश्किल थे, लेकिन इन अच्छे लोगों के साथ होने से चीजें काफी आसान रही। काफी झेल रही थी, लेकिन कोकिलाबेन अस्पताल में सबने काफी अच्छे और प्यार से संभाला।'डॉक्टर्स को कहा थैं...