नई दिल्ली, जुलाई 6 -- दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और शोएब इब्राहिम अपने नए व्लॉग में शॉपिंग करते नजर आए। कपल अपने बेटे रुहान ऐऔर शोएब इब्राहिम की बहन के बेटे के लिए शॉपिंग करते नजर आए। इस व्लॉग में कपल ने अपडेट किया कि दीपिका सर्जरी के बाद अपने क्लोदिंग लाइन वाले काम पर वापस लौट चुकी हैं। साथ ही, शोएब ने दीपिका के आगे के ट्रीटमेंट के बारे में अपडेट दिया। शॉपिंग पर गए शोएब और दीपिका दीपिका ने बेटे रुहान और अपने लिए क्रॉक्स खरीदे। वहीं, शोएब की बहन के बेटे हैदर के लिए कपल ने कपड़े खरीदे। इसके बाद दीपिका और शोएब एक रेस्तंरा में पहुंचे। शोएब और दीपिका जब घर आए तो दीपिका ने बताया कि वो बहुत थक गई हैं। इस बात पर शोएब कहते हैं, "आपकी सर्जरी को एक महीना हुआ है तो आपका थकना बहुत नेचुरल है। तुम्हारा इतना लीवर काटा है। डॉक्टर्स ने कहा था कि कई दिन ऐसे हो...