नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सर्जरी के दौरान मरीज को हेडफोन लगाकर बांसुरी, पियानो आदि का धीमा मधुर संगीत सुनाने से बेहोशी की दवाओं की डोज में 15 प्रतिशत तक कमी लाई जा सकती है। यह जानकारी एक अध्ययन में सामने आई है। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) और इससे जुड़े लोकनायक अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा लैप्रोस्कोपी से गॉल ब्लैडर की सर्जरी कराने वाले मरीजों पर 56 मरीजों पर अध्ययन किया गया। इसमें सामने आया कि संगीत सुनने वाले मरीज को तनाव कम हुआ और ब्लड प्रेशर व हृदय गति भी ज्यादा नियंत्रित रही। इससे सर्जरी के बाद मरीज ज्यादा आसानी से होश में आए और परेशानी कम हुई। यह अध्ययन म्यूजिक व मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित भी हुआ है। एमएएमसी के एनेस्थीसिया विभाग की निदेशक प्रोफेसर डॉ. सोनिया वधावन के दिशा निर्देशन में डॉ. तनवी गोयल ने ...