नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। गीता कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल में गुरुवार को ऑपरेशन के दौरान पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि एनेस्थीसिया की ओवरडोज के कारण बच्चे की जान गई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का खुलासा हो सकेगा। गणेश नगर इलाके में रहने वाले गौरव शर्मा के पांच वर्षीय बेटे विराज को यूरिन पास करने में दिक्कत होती थी। डॉक्टरों ने विराज की सर्जरी की सलाह दी थी। गौरव गुरुवार सुबह आठ बजे पत्नी अंबिका और बेटे विराज के साथ गीता कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। यहां जांच के बाद बच्चे को सर्जरी के लिए ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। परिजन ने बताया कि करीब 15-20 मिनट बाद अचानक डॉक्टर ऑपरेशन थियेटर से बाहर आए और कहा कि बच्चे को किसी बड़े अस्पताल...