पीटीआई, जून 28 -- दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे अठारह बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में से पांच ट्रांसजेंडर के वेश में राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे थे। इन आरोपियों के सात मोबाइल फोन में भारत में बैन मैसेजिंग ऐप इंस्टॉल मिली, जिसका इस्तेमाल कर वे बांग्लादेश में अपने परिवारों से बात करते थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहले अभियान के दौरान पुलिस ने इलाके की करीब 100 झुग्गियों और 150 गलियों की घेराबंदी की और वैरिफिकेशन अभियान चलाया। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान एक व्यक्ति ने शुरू में टालमटोल की, लेकिन बाद में उसने बांग्लादेशी नागरिक होने की बात कबूल कर ली। आगे की पूछताछ के बाद उसके परिवार के सदस्यों का भी पता लगा लिया गया। यह भी पढ़ें- दिल्ली में 1 जुलाई से पु...