गोरखपुर, जून 12 -- गोरखपुर। सर्जन क्लब इन दिनों सर्जरी वीक मना रहा है। 8 जून से लेकर 15 जून तक सर्जन वीक मनाया जा रहा है। इसके तहत चिकित्सकों ने गुरुवार को रेडिशन ब्लू होटल में हेल्थ चेकअप कैंप लगाया। एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया की जिला इलाई के तत्वावधान में कैंप आयोजित हुआ। इसमें सिटी चैप्टर के सचिव डॉ. शिव शंकर शाही, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा शाही, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. बाल गोविंद सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनमोहन बर्नवाल ने होटलकर्मियों की जांच की। डॉ. शाही ने बताया कि सर्जन वीक में चिकित्सकों द्वारा पब्लिक अवेयरनेस, स्पोर्ट्स, साइकिल रैली के माध्यम से आम जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति सचेत किया जा रहा है। इस अवसर पर होटलकर्मियों का ब्लड प्रेशर, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, हार्ट रेट, ब्लड-शुगर, ईसीजी जांचें की गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...