रांची, जून 15 -- रांची, संवाददाता। रिम्स में रविवार को सर्जन वीक का समापन हुआ। यह सप्ताहिक आयोजन 'राष्ट्रीय सर्जन दिवस 15 जून के अवसर पर आधुनिक सर्जरी के जनक डॉ. जोसेफ लिस्टर की स्मृति में मनाया गया। इस अवसर पर विभागीय समन्वय को मजबूत करने और ज्ञानवर्धन हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। 14 जून को एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें रेजिडेंट डॉक्टरों और फैकल्टी सदस्यों ने भाग लिया। क्विज मास्टर डॉ. निशीथ एक्का की शानदार प्रस्तुति ने प्रतिभागियों को रोमांचित किया। प्रतियोगिता में डॉ. सुमेधा, डॉ. श्वेतभ और डॉ. प्रतीति की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रिकेट मैच में द्वितीय वर्ष की टीम स्कैल्पेल ने प्रथम वर्ष की टीम स्यूर को हराया। डॉ. तारिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया और डॉ. पंकज बोडरा ने अंपायर की भूमिका निभाई। समापन समारोह में डॉ....