रुडकी, दिसम्बर 30 -- सिविल अस्पताल में अब ऑपरेशन नहीं हो पाएंगे। मरीजों को ऑपरेशन के लिए निजी अस्पताल जाना पड़ेगा, या फिर हरिद्वार व देहरादून के चक्कर लगाने पड़ेंगे। अस्पताल के सर्जन ने इस्तीफा दे दिया है। सिविल अस्पताल रुड़की में तैनात सर्जन डॉ. प्रनम प्रताप सिंह का चयन एक मेडिकल कॉलेज में हो गया है। जिसके चलते उन्होंने अस्पताल इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद से अस्पताल अब कोई सर्जन नहीं रह गया है। ऐसे में ऑपरेशन से संबंधित मरीजों को अस्पताल में उपचार नहीं मिल पाएगा। उन्हें यहां से निराश लौटना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...