मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवलाददाता कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने उत्तर बिहार के प्रख्यात सर्जन डॉ. धीरेन्द्र प्रसाद सिंह के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। कहा कि उत्तर बिहार के लोगों को अच्छी व उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हमेशा प्रयास करते रहे। इसी क्रम में उन्हंने मां जानकी हॉस्पिटल की स्थापना की थी। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता समीर कुमार, महिला जिलाध्यक्ष जूही प्रीतम व अन्य नेताओं ने भी शोक व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...