बस्ती, फरवरी 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। लेप्रो विधि से महिला नसबंदी का प्रशिक्षण जिले स्तर पर शुरू हो गया है। लैप इंडक्शन प्रशिक्षण के 12 दिवसीय सत्र का शुभारंभ मंगलवार को जिला महिला अस्पताल में हुआ। अध्यक्षता सीएमएस महिला अस्पताल डॉ. एके वर्मा और संचालन डॉ. पीएल गुप्ता ने किया। जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. जीएम शुक्ल ने प्रशिक्षण में शामिल मंडल के सभी सर्जन और स्टाफ नर्स को टिप्स दिए। कहा कि लेप्रोस्कोपिक विधि से महिला नसबंदी करने में जोखिम कम होता है। बताया कि नसबंदी से पूर्व और बाद में क्या-क्या तरीके अपनाए जाने चाहिए इस बारे में बताया गया। फैमिली प्लाइनिंग के फायदे बताए गए। फैमिली प्लानिंग मैनेजर प्रदीप सिंह ने बताया कि 12 दिवसीय प्रशिक्षण में मंडल के चार जनरल सर्जन और चार स्टाफ नर्स प्रशिक्षित किए जा रहे हैं। डॉ. विजय तिवा...