रुडकी, जून 24 -- सिविल अस्पताल रुड़की में मंगलवार को एक निश्चेतक चिकित्सक ने भी ज्वाइन कर लिया है। जबकि एक दिन पहले सर्जन की तैनाती हुई थी। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों की कमी अब धीरे-धीरे दूर हो रही है। सोमवार को सर्जन डॉ. प्रनम प्रताप सिंह ने ज्वाइन कर लिया था। मंगलवार को निश्चेतक डॉ. एबी पाराशर ज्वाइन कर लिया है। जल्द ही पांच और चिकित्सक भी अस्पताल में ज्वाइन करने वाले है। जिसमें ईएनटी, फिजिशयन, निश्चेतक व तीन चिकित्सा अधिकारी है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में मंगलवार को निश्चेतक डॉ. एबी पाराशर ने ज्वाइन कर लिया है। जल्द ही अन्य चिकित्सक भी ज्वाइन कर लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...