बलरामपुर, मई 28 -- सख्ती संयुक्त जिला चिकित्सालय में अचानक पहुंचीं आयोग की सदस्य, अस्पताल में मची अफरातफरी पुरानी कार्रवाई का किया ब्यौरा तलब, कार्रवाई न होने पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जताई नाराजगी बलरामपुर, संवाददाता। राज्य महिला आयोग की सदस्या जनक नंदिनी ने बुधवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपनी पिछली कार्रवाई का ब्योरा तलब किया। मरीज से ऑपरेशन के नाम पर पैसा लेने व गलत ऑपरेशन करने के आरोपी सर्जन के विरुद्ध एक माह बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर आयोग की सदस्य भड़क उठीं। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अस्पताल प्रशासन आरोपी सर्जन को बचाने का प्रयास कर रहा है। कहा कि अस्पताल प्रशासन सर्जन के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करके आयोग को अवगत कराए। राज्य महिला आयोग की सदस्य जनक नंदिनी का बुधवा...