भागलपुर, दिसम्बर 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में गाड़ियों की अवैध पार्किंग से जाम लग रहा है। जिससे ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे आरपीएफ या जीआरपी के अधिकारी जब भी आते हैं। तब सर्कुलेटिंग एरिया में सजीं अवैध दुकानों को हटा लिया जाता है। लेकिन जैसे ही यहां से पदाधिकारी जाते हैं तो दोबारा दुकानें चंद मिनट के अंदर सज जाती हैं। सर्कुलेटिंग एरिया में अवैध गाड़ियों के प्रवेश को लेकर जीआरपी और आरपीएफ की टीम उदासीन बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...