भागलपुर, सितम्बर 25 -- भागलपुर। प्रतिदिन 24 घंटे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में संदिग्ध तरीके से घूमने के आरोप में जीआरपी की टीम ने आधा दर्जन महिलाओं को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया है। दरअसल, इन संदिग्ध महिलाओं पर कुछ यात्रियों के द्वारा सामान चोरी करने का भी आरोप लगाया गया था। इस तरह की लगातार शिकायत मिलने के बाद जीआरपी की टीम ने बुधवार को जांच पड़ताल किया। इस दौरान 24 घंटे स्टेशन मंडराने वाले महिलाओं को पहले चिन्हित किया गया। इसके बाद हिरासत में लेकर एक-एक कर कड़ाई से पूछताछ किया। इस संदर्भ में जीआरपी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि संदेह के आधार पर आधा दर्जन महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। इन लोगों के पास से चोरी का कोई सामान बरामद नहीं हुआ है। पीआर बॉन्ड पर छोड़ा गया है। इसके साथ ही सख्त हिद...