भागलपुर, अप्रैल 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। स्टेशन चौक पर प्रतिदिन भीषण जाम के बाद अब स्टेशन पर ऑटो-टोटो चालकों ने सर्कुलेटिंग एरिया में कब्जा जमाना शुरू कर दिया है। ट्रेन के आते ही ई-रिक्शा व ऑटो-टैक्सी चालक सवारी बैठाने के लिए यात्रियों को जबरन बुलाते हैं। ऐसे में कई गाड़ियां आगे पीछे खड़ी हो जाती हैं और जाम लग जा रहा है। चिलचिलाती धूप में यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। आरपीएफ सिपाहियों के सामने चालकों के कारण यात्रियों को परेशानी होती है। हाल ही में स्थानांतरित हुए आरपीएफ निरीक्षक रणधीर कुमार और एसएस सिंह ने ई-रिक्शा चालकों पर नकेल कसी थी। लेकिन अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद अब फिर से चालकों की मनमानी शुरू हो गई है। सुबह पौने बारह बजे दानापुर इंटरसिटी प्लेटफार्म-3 पर आकर रुकी। सीढ़ी की चौड़ाई कम होने के चलते, यात्री ...