मधुबनी, मई 24 -- मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। मधुबनी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में उत्तरी गेट के समीप नया प्रवेश द्वार बनेगा। रेलवे स्टेशन के नये प्रवेश द्वार निर्माण को लेकर शौचालय व अन्य स्ट्रैक्चर टूटेगा। रेलवे का नया निकास द्वार मालगोदाम रोड में बनेगा। पार्किंग स्थल भी मालगोदाम रोड में शिफ्ट होगा। इसको लेकर रेलवे ने मिट्टी भराई शुरू कर दी है। जलनिकासी को लेकर करीब डेढ़ सौ मीटर में नया पक्का नाला भी रेलवे परिसर में बनेगा। दिसंबर तक सभी कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसको लेकर काम चल रहा है। नये स्टेशन भवन के पहली मंजिल का ढलाई कार्य पूरा हो चुका है। दूसरी मंजिल का काम अंतिम चरण में है। नये भवन के पोर्टिकों का ढ़लाई भी हो गया है। करीब 20 करोड़ की लागत से मधुबनी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य चल रहा है। रेल अभियंता ने बताय...