सहरसा, जून 14 -- सिमरी बख्तियारपुर। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य में अनियमितताओं को लेकर सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण कर घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा निरीक्षण के दौरान देखा कि सर्कुलेटिंग एरिया में दूसरी और तीसरी श्रेणी की ईंटों का उपयोग किया जा रहा है, जो गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं है। इसके साथ ही निर्माणाधीन नाले में भी कई तकनीकी खामियां पाई गईं। उन्होंने मौके पर मौजूद आईओडब्लू संजीव कुमार से दूरभाष पर बात कर लापरवाही को लेकर नाराज़गी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...