देहरादून, अक्टूबर 28 -- लाइब्रेरी से गुरु नानक स्कूल जाने वाले सर्कुलर रोड के आईटीबीपी गेट से स्टर्लिग के समीप तक हुए निर्माण कार्य का पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने निरीक्षण किया। उन्होंने रोड के आगे बचे कार्य को पूरा करने के लिए शीघ्र टेंडर लगाने का आश्वासन दिया। मंगलवार को नगर पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने निरीक्षण के दौरान कार्य की गुणवत्ता को देखा व पूरी रोड का पैदल निरीक्षण किया। उक्त कार्य 24 लाख की लागत से किया गया है। पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि रोड का कार्य गुणवत्ता पूर्ण है, जिसमें कई स्थानों पर कटिंग कर रोड को चौड़ा किया गया। उन्होंने कहा कि रोड के एक हिस्से का कार्य पूरा किया गया है व आगे जो हिस्सा बचा है। उसके शीघ्र टेंडर निकाले जाएंगे ताकि पूरी रोड एक जैसी हो व कहीं पर भी गड्ढे न रहे। इसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल सके। इ...