रिषिकेष, नवम्बर 16 -- रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग की ओर से केंद्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) और फिक्की के सहयोग से राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने पेट्रोरसायन एवं प्लास्टिक क्षेत्र में पुनर्चक्रण, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और चक्रीय अर्थव्यवस्था आदि पर मंथन किया। शनिवार देर रात डोईवाला स्थित सिपेट संस्थान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग की सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा ने कहा कि कार्बन कैप्चर एवं उपयोग ढांचा, हरित भारत मिशन, बायोप्लास्टिक नीति, मजबूत ईपीआर मानदंड और वेस्ट टू वेल्थ जैसे कार्यक्रम देश में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन को नई दिशा दे रहे हैं। उन्होंने सिपेट और भारतीय पेट्रोलियम संस्थान की भूमिका को स्वच्छ तकनीक और सर्कुलर इकोनॉमी के विकास ...