संभल, जून 29 -- राष्ट्रीय किसान संघर्ष समिति अराजनैतिक के तत्वावधान में नवागुंतक उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपकर फोरलेन में आ रही किसानों की जमीन का मुआवजा सर्किल रेट से दिए जाने की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराय गया कि चंदौसी- बेरनी मार्ग स्थित ग्राम असालतपुर जारई से करीब दो किलोमीटर दूरी पर स्थित हिंदुस्तान इंडस्ट्रियल प्लेज पार्क के बराबर से पीडब्लूडी के द्वारा लगभग तीन किमी लम्बा फोरलेन मार्ग चंदौसी मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 509 से जोड़ा जाना प्रस्तावित है। प्रस्तावित मार्ग पर पांच मीटर चौड़ा कच्चा रास्ता मौजूद है। जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनियाठेर को जोड़ता है। विभागीय अधिकारियों द्वारा एक उद्योगपति को व्यक्तिगत फायदा पहुंचाने के नियत से फोर लाइन मार्ग की...