कौशाम्बी, जून 11 -- चायल तहसील में सर्किल रेट में की गई 25 प्रतिशत बढ़ोतरी के विरोध में अधिवक्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। धरने के दूसरे दिन मंगलवार को एक भी बैनामा नहीं हुआ। दूसरे दिन भी चायल के अधिवक्ताओं ने हड़ताल जारी रखी। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वह लोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। दो दिन से बैनामा न होने से सरकार को लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हुआ है। चायल के अधिवक्ताओं का आरोप है कि सर्किल रेट में हुई वृद्धि एकतरफा और मनमाने ढंग से की गई है। इसका आम जनता पर सीधा असर पड़ेगा। अधिवक्ताओं का कहना है कि इस वृद्धि से जमीन की खरीद-फरोख्त ठप हो जाएगी और आम नागरिकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ लद जाएगा। इससे स्थानीय रियल एस्टेट बाजार बुरी तरह प्रभावित होगा। उन्होंने प्रशासन से अविलंब इस ...